Home ताजा खबर लगातार तीसरे दिन पंजाब कैबिनेट की बैठक… अहम मुद्दों पर होगी चर्चा,...

लगातार तीसरे दिन पंजाब कैबिनेट की बैठक… अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, छोटे व्यापारियों मिल सकती है बड़ी राहत

12
0

पंजाब सरकार की आज होने वाली कैबिनेट बैठक में छोटे व्यापारियों और दुकानदारों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिए जाने की संभावना है।

पंजाब सरकार की आज होने वाली कैबिनेट बैठक में छोटे व्यापारियों और दुकानदारों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिए जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में छोटे व्यापारियों को टैक्स में राहत और आसान ऋण जैसी सुविधाएं देने पर विचार किया जा सकता है।
पंजाब सरकार का उद्देश्य राज्य के छोटे व्यापारियों को आर्थिक मजबूती देना और उन्हें व्यापारिक सुगमता प्रदान करना है। कोरोना महामारी और मंदी के दौर में प्रभावित हुए व्यापारी वर्ग को इस राहत पैकेज से बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है।
संभावित फैसले:
 सालाना 30 लाख रुपये तक के टर्नओवर वाले व्यापारियों को टैक्स में छूट
 राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी युक्त लोन योजना की शुरुआत
 व्यापार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल और तेज़ करने की योजना
 छोटे दुकानदारों को मिलने वाली लाइसेंस फीस में छूट
मुख्यमंत्री का रुख
बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि उनकी सरकार छोटे व्यापारियों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाने जा रही है। उनका कहना है कि “राज्य की अर्थव्यवस्था में छोटे व्यापारियों की भूमिका बेहद अहम है। उनकी मजबूती से ही पंजाब की आर्थिक रीढ़ और मजबूत होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here