Home ताजा खबर सामने आई Ludhiana पश्चिम उप-चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट, जांच के...

सामने आई Ludhiana पश्चिम उप-चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट, जांच के बाद मात्र 15 ही है योग्य

12
0

 पंजाब विधानसभा की लुधियाना पश्चिम सीट के लिए मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 15 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये हैं।

पंजाब विधानसभा की लुधियाना पश्चिम सीट के लिए मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 15 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये हैं। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि लुधियाना पश्चिमी सीट के लिए 26 मई से दो जून तक कुल 22 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखि़ल किये गये थे और आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 15 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये हैं। इन 15 उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है –
बलदेव राज कतना (आज़ाद)
भारत भूषण ( इंडियन नेशनल कांग्रेस)
एडवोकेट परउपकार सिंह घूमन्न (शिरोमणि अकाली दल)
संजीव अरोड़ा (आम आदमी पार्टी)
परमजीत सिंह भराज (आज़ाद)
ऐल्बर्ट दुआ (आज़ाद)
जतिन्दर कुमार शर्मा (नेशनल लोक सेवा पार्टी)
कमल पवार (आज़ाद)
राजेश शर्मा (आज़ाद)
नीटू (आज़ाद)
जीवन गुप्ता (भारतीय जनता पार्टी)
नवनीत कुमार (शिरोमणि अकाली दल अमृतसर)
रेनू (आज़ाद)
पवनदीप सिंह (आज़ाद)
गुरदीप सिंह काहलो (आज़ाद)
सिबिन सी ने बताया कि पांच जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं, जिसके बाद साफ़ हो जायेगा कि लुधियाना पश्चिमी सीट के उप चुनाव के लिए कुल कितने उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here