Home ताजा खबर Amritsar Commissionerate Police की बड़ी कार्रवाई: 6 नशा तस्करों को 4 किलो...

Amritsar Commissionerate Police की बड़ी कार्रवाई: 6 नशा तस्करों को 4 किलो हेरोइन सहित किया गिरफ्तार

14
0

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ जारी जंग में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ जारी जंग में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी से जुड़े दो सक्रिय नेटवर्क का भंडाफोड़ कर 4 किलो हेरोइन जब्त की है। इस ऑपरेशन के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इस कार्रवाई की जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा की।
-ड्रग सिंडिकेट का खुलासा: सीमा पार से जुड़ा नेटवर्क
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इनमें से एक तस्करी मॉड्यूल का संचालन सैवनबीर नामक आरोपी कर रहा था, जो पाकिस्तान स्थित ड्रग सप्लायर्स के सीधे संपर्क में था। इस नेटवर्क ने मवेशी व्यापार की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी की एक चौंकाने वाली योजना तैयार की थी। सैवनबीर ने हेरोइन की खेप को सीमा पार से मंगवाकर भारत में फैलाने की साजिश रची थी।
-महिला तस्कर की गिरफ्तारी: ‘चीता’ गैंग से कनेक्शन
दूसरे नेटवर्क से जुड़ी आरोपी महिला जसबीर कौर कुख्यात अंतरराष्ट्रीय तस्कर रंजीत उर्फ ‘चीता’ के गिरोह से संबंधित पाई गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जसबीर भारत और पाकिस्तान दोनों ओर के ड्रग तस्करों से सीधे संपर्क में थी और सीमा पार नेटवर्क के साथ लगातार समन्वय में थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here