Home क्राइम Smugglers Arrested: Punjab में हथियार तस्करी का बड़ा खुलासा, 2 तस्कर गिरफ्तार

Smugglers Arrested: Punjab में हथियार तस्करी का बड़ा खुलासा, 2 तस्कर गिरफ्तार

21
0

 पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट, अमृतसर को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट, अमृतसर को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त दो तस्करों सुखचैन सिंह और जुगराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल आठ अवैध हथियार बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई एक विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर की गई, जब दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर नूर से भेजी गई हथियारों की खेप को ले जा रहे थे। पुलिस टीम ने समय रहते घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बरामद किए गए हथियारों में शामिल हैं:
 तीन ग्लॉक 9 मिमी पिस्तौल
 चार Px5 पिस्तौल
 एक .30 बोर पिस्तौल
बता दें इस मामले में एसएसओसी (स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल), अमृतसर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए अन्य संभावित सहयोगियों और इस तस्करी नेटवर्क की पूरी श्रृंखला की पहचान की जा रही है।
पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता: पंजाब पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि वह इस प्रकार के अवैध मॉड्यूल्स को निष्क्रिय करने और राज्य में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here