Jandiala Guru के वेरोवाल रोड पर स्थित सरली वालो की दुकान पर करीब 12 बजे तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोलियां चलाई।
जंडियाला गुरु के वेरोवाल रोड पर स्थित सरली वालो की दुकान पर करीब 12 बजे तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोलियां चलाई। इस दौरान वहां पर रिक्शा पर डिलीवरी देने आए व्यक्ति को दो गोलियां लगी जिसकी पहचान कश्मीर सिंह निवासी मोहल्ला शेखपुरा जंडियाला गुरु के रूप में हुई। बता दें कि यह मामला दुकानदार सुरिंदर कुमार किरयाना स्टोर के मालिक को कुछ समय पहले फिरौती मांगी गई थी और न देने की एवज में जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसकी शिकायत पुलिस थाना जंडियाला गुरु को दी थी।
वहीं किसान नेता दलजीत सिंह खालसा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जंडियाला में लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है क्योंकि पुलिस कर्मियों की गिनती बहुत कम है। उन्होंने कहा कि जंडियाला में नशे की बिक्र ी भी खुलकर हो रही है जिसे रोक पाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुका है। एसएचओ जंडियाला हरचंद सिंह का कहना है कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और घायल हुए व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को काबू के लिया जाएगा।