Home ताजा खबर D.R.I ने लावारिस कार में छिपाकर रखा 31.352 किलो गांजा किया बरामद

D.R.I ने लावारिस कार में छिपाकर रखा 31.352 किलो गांजा किया बरामद

14
0

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने लुधियाना के जसपाल बांगर इलाके में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए

 राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने लुधियाना के जसपाल बांगर इलाके में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लावारिस कार से प्लास्टिक के 36 पैकटों में रखा 31 किलो 352 ग्राम गांजा बरामद किया है। यह गांजा कार के फर्श को काटकर अंदर छिपाया गया था। छिपाए गए हिस्से को टीन की चादर और नट-बोल्ट की मदद से ढककर पूरी तरह सील किया गया था ताकि किसी को शक न हो। डीआरआई को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने छापेमारी की। हालांकि, मौके से कोई भी व्यक्ति पकड़ा नहीं जा सका है और यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि यह गांजा वहां किसने छिपाया? डीआरआई ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का मानना है कि इस तस्करी के पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है। कार के नंबर और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here