Home ताजा खबर Punjab Weather : राज्य में लू का कहर, इन 9 जिलों में...

Punjab Weather : राज्य में लू का कहर, इन 9 जिलों में पारा 44°C पार, IMD ने जारी किया अलर्ट

18
0

पंजाब इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है।

पंजाब इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 13 जिलों में अगले तीन दिनों तक लू का अलर्ट जारी किया है, जिसमें 9 जून से 11 जून तक ऑरेंज और येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।
-तापमान ने तोड़े रिकार्ड
राज्य के कई जिलों में तापमान सामान्य से काफी अधिक रिकॉर्ड किया गया है। बठिंडा में सर्वाधिक 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ, जो इस सीजन का उच्चतम है। अमृतसर में पारा 44.0 डिग्री, लुधियाना में 43.4 डिग्री, पठानकोट में 43.0 डिग्री और पटियाला में 42.8 डिग्री तक पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान में भी 1.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी गई है, जिससे रातें भी अब राहत नहीं दे रहीं।
-इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
9 जून को अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, रूपनगर, मोहाली, पटियाला, संगरूर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट और मुक्तसर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, लुधियाना, फिरोजपुर, फाजिल्का, मानसा, मोगा और बठिंडा में येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।
10 जून को भी अधिकांश जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। हालांकि, 11 जून के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है, और 12 जून तक मौसम सामान्य हो सकता है।
-मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक धूप में निकलने से बचें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, हल्के व सूती कपड़े पहनने और घर के बुजुर्गों तथा बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here