Home ताजा खबर बंद स्ट्रीट लाइटों को लेकर निगम ने ठेका कंपनी पर लगाई 21...

बंद स्ट्रीट लाइटों को लेकर निगम ने ठेका कंपनी पर लगाई 21 लाख रुपए की पेनल्टी

19
0

ऑपरेशन एंड मेंटनेंस के काम में खामियों को लेकर इस बार निगम प्रशासन ने ठेका कंपनी पर मोटा जुर्माना लगाया है।

 स्मार्ट सिटी के तहत सिटी में लगी करीब 54 करोड़ की लागत से लगी 60,000 लाईटों के ऑपरेशन एंड मेंटनेंस के काम में खामियों को लेकर इस बार निगम प्रशासन ने ठेका कंपनी पर मोटा जुर्माना लगाया है। हाल ही में ठेका कंपनी को मेंटनेंस के बिल का भुगतान देने के दौरान निगम ने 21 लाख रुपये बीते साल के दौरान बंद पेनाल्टी लगाई है। पहले तो ठेका कंपनी द्वारा मेंटनेंस के लिए आगे दिए गए ठेका फर्म ने बीते साल में कई बार काम बंद रखा। कारण मेंटनेंस के बिल के भुगतान को लेकर ठेका फर्म ने अपने स्टाफ को वेतन नहीं दिया, जिसके बदले में कंपनी के स्टाफ ने कई बार हड़ताल तक की।
फिर थेड़े भुगतान के बाद काम शुरू हुआ, लेकिन मेंटनेंस का काम रेगुलर नहीं चल सका। बार-बार ठेका फर्म के स्टाफ हड़ताल पर गए और शहर में गली एलईडी स्ट्रीट लाइटें बंद रही। कई बार तो ठेका फर्म के स्टाफ द्वारा जानबूझकर कई इलाकों की लाइटों को खराब करने का मामला सामने आया था। कई बार निगम कमिश्नर और अफसरों द्वारा मीटिंग के बावजूद आउटसोर्स किए गए। ठेका फर्म के रवैये में सुधार नहीं हो पाया। जिस समय के दौरान की बंद लाइटों के बदले में जुर्माना वसूला गया है।
बताया जा रहा है कि ठेका कंपनी ने लाइटों के मेंटनेंस के बदले में 2.13 करोड़ का बिल की मांग की थी। लेकिन उसे सिर्फ 1.64 करोड़ रुपये दिए गए हैं। कारण इसमें से बीते साल के पेनालटी के 21 लाख रुपये की बिल से कटौती की गई, तो 9 लाख रुपये जीएसटी के काटे गए हैं। 18 लाख रुपये अलग-अलग टैक्स के रूप में काटे गए हैं, जिसमें से 1.64 करोड़ रुपये का भगुतान किया गया है। पेनाल्टी के अलावा जीएसटी टैक्स सहित 27 लाख रुपये कंपनी के कटे हैं।
बावजूद इसके ठेका कंपनी के रवैये में कोई खास सुधार नहीं है। मौजूदा समय में भी निगम की स्ट्रीट लाइट एडहॉक कमेटी की हिदायतों के बावजूद हजारों की संख्या में स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। इसका कारण है कि पुरानी ठेका कंपनी पीसीपी के द्वारा लगाई गई करीब 5500 लाइटों में से अधिकांश खराब है, जबकि एमपी और एमएलए ग्रांट से लगी करीब 12,000 लाइटों के मेंटनेंस का काम किसी के पास नहीं है। इसी को लेकर पुरानी ठेका कंपनी द्वारा लगाई गई लाइटों को बदलने का काम जल्द शुरू होने वाला है, जबकि एमपी-एमएलए ग्रांट की लाइटों को ठीक करने का काम भी निगम ठेके पर देने जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here