पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब कुलवंत सिंह कांति, रणजीत सिंह कन्नू, प्रेम सिंह, बिंदर सिंह बिंदु, तोता सिंह, गुरजीत, सरदार सिंह, बिंदर सिंह व अन्य ने विधायक तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, विधायक राणा गुरजीत सिंह, पूर्व विधायक दलवीर गोल्डी, पूर्व विधायक नाजर सिंह मानशाहिया व अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
इस अवसर पर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार प्रभारी राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले सभी सज्जनों को पार्टी में बनता मान-सम्मान दिया जाएगा। राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और कांग्रेस ने हमेशा देश की एकता व अखंडता तथा प्रदेश व देश के विकास कार्यो को प्राथमिकता दी है।
इस अवसर पर विधायक तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए सज्जनों का धन्यवाद किया और अपील की कि सभी कार्यकत्र्ता और नेता भारत भूषण आशु के चुनाव प्रचार में कड़ी मेहनत करें और आशु को यह उपचुनाव जिताकर विधानसभा भेजें। यह कांग्रेस पार्टी की बहुत बड़ी जीत होगी और 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुमत के साथ पंजाब में अपनी सरकार बनाएगी।