Home ताजा खबर Pastor Bajinder Singh को सजा दिलाने वाली महिला फिर सुर्खियों में, पढ़ें...

Pastor Bajinder Singh को सजा दिलाने वाली महिला फिर सुर्खियों में, पढ़ें क्या है पूरा मामला

12
0

पास्टर बजिंदर सिंह को बलात्कार के मामले में सजा दिलाने वाली महिला एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

 पास्टर बजिंदर सिंह को बलात्कार के मामले में सजा दिलाने वाली महिला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मंडी में उसके पति सरबजीत सिंह के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, दंपत्ति का आरोप है कि यह झूठा मामला है और उन्हें इस बारे में तब पता चला जब पुलिस उनके घर पहुंची। पुलिस टीम ने बताया कि बलात्कार मामले में उनकी जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है लेकिन  दम्पति का दावा है कि वे कभी मंडी  नहीं गए और न ही उन्होंने कोई जमानत याचिका दायर की है।
डी.जी.पी. को लिखी गई चिट्ठी
सर्बजीत की पत्नी द्वारा हिमाचल प्रदेश के डी.जी.पी. को एक चिट्ठी लिखी गई है। इसमें कहा गया है कि पास्टर बजींदर सिंह के लोगों द्वारा सर्बजीत के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जबकि उनके पति को हाईकोर्ट से सुरक्षा मिली हुई है और वह बिना पुलिस को सूचित किए कहीं बाहर नहीं जा सकते। परिवार का आरोप है कि जिला अदालत में उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर किसी फर्जी व्यक्ति द्वारा ज़मानत याचिका दायर की गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली एक महिला ने सर्बजीत सिंह और उसके कुछ अज्ञात साथियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। मंडी जिला अदालत में 3 जून 2025 को एक ज़मानत याचिका दायर की गई थी। इस पर 4 जून को हुई सुनवाई के दौरान पुलिस को नोटिस भेजा गया। फिर 6 जून को अदालत ने इस मामले में ज़मानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद 7 जून को थाना बल्ह के एस.एच.ओ. अपनी पुलिस टीम के साथ सुबह 9 बजे सर्बजीत के घर पहुंचे। वहां उन्होंने और सर्बजीत की सुरक्षा में तैनात गनमैनों के बयान भी दर्ज किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here