Home ताजा खबर पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर भगवानपुरिया के करीबी सहयोगी नीलसन मसीह को किया...

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर भगवानपुरिया के करीबी सहयोगी नीलसन मसीह को किया गिरफ्तार

11
0

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी सहयोगी को बटाला के घुमान में पिछले महीने हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में पकड़ा है।

पंजाब पुलिस की ‘गैंगस्टर विरोधी कार्यबल’ ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी सहयोगी को बटाला के घुमान में पिछले महीने हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में पकड़ा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान गुरदासपुर के अथवाल गांव निवासी नीलसन मसीह उर्फ सन्नी के रूप में हुई है।
घुमान-श्री हरगोबिंदपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के बाहर 26 मई को हुई गोलीबारी में गुरप्रीत सिंह गोरा उर्फ गोरा बरियार की मौत हो गई थी और बिल्ला मंडियाला घायल हो गया था।
डीजीपी यादव ने बताया कि पूछताछ में मसीह के जग्गू भगवानपुरिया के संपर्क में होने की बात सामने आई है।
उन्होंने बताया कि भगवानपुरिया के निर्देश पर ही मसीह ने गोरा बरियार की हत्या की साचिश रची थी और अपने तीन साथियों के साथ इस हमले को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि मसीह के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और अधिनियम के उल्लंघन समेत कम से कम सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पंजाब पुलिस के प्रमुख ने बताया कि मसीह को आगे की कार्रवाई के लिए बटाला पुलिस को सौंप दिया गया है। मामले में जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here