Ludhiana पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आगामी उपचुनाव को लेकर मतदान कर्मचारियों की तैनाती हेतु सोमवार को दूसरा रैंडमाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आगामी उपचुनाव को लेकर मतदान कर्मचारियों की तैनाती हेतु सोमवार को दूसरा रैंडमाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रक्रिया में जनरल ऑब्जर्वर राजीव कुमार, आईएएस, जिला चुनाव अधिकारी हिमांशु जैन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर शिखा भगत, रिटर्निंग ऑफिसर रूपिंदर पाल सिंह, डीआईओ नीरज गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-234 मतदान दलों में 936 अधिकारियों का चयन
नेक्स्टजेन डीआईएसई सॉफ्टवेयर की मदद से 234 मतदान दलों में कुल 936 अधिकारियों का चयन किया गया, जिनमें 234 पीठासीन अधिकारी (पीआरओ), 234 सहायक पीठासीन अधिकारी (एपीआरओ) और 468 मतदान अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों का चयन केंद्र एवं राज्य सरकारों, बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से किया गया है। इसके अतिरिक्त 20 प्रतिशत रिजर्व दलों को भी तैनाती में शामिल किया गया है, ताकि चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हो सके।
रैंडमाइजेशन के पश्चात् 936 अधिकारियों के ड्यूटी ऑर्डर तैयार कर विभागाध्यक्षों के माध्यम से वितरण किया जाएगा। सभी अधिकारियों को 12 जून को खालसा कॉलेज फॉर विमेन, लुधियाना में आयोजित दूसरी रिहर्सल में भाग लेना अनिवार्य होगा।
-19 जून को आयोजित होगा उपचुनाव
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव 19 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस चुनाव के लिए कुल 194 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें दो सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। चुनाव परिणाम 23 जून को घोषित किए जाएंगे।
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी निष्पक्षता और सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे मतदाता अपनी संपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।