Home ताजा खबर पंजाब सरकार ने 12 विभागों से वापस मांगा फंड, पूरे राज्य में...

पंजाब सरकार ने 12 विभागों से वापस मांगा फंड, पूरे राज्य में रुके विकास कार्य : Sukhbir Badal

9
0

शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कर्ज के मुद्दे पर पंजाब सरकार को घेरा।

शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कर्ज के मुद्दे पर पंजाब सरकार को घेरा। सुखबीर बादल ने आरोप लगाया कि सरकार के मिस मैनेजमैंट के कारण पूरे सूबे में विकास कार्य रुक गए हैं। सरकार ने अलग-अलग विभागों को विकास कार्यो के लिए जो फंड दिया था उसे वापस मांग लिया है।
सुखबीर बादल ने कहा कि सरकार ने 12 सरकारी विभागों को निर्देश जारी कर फंड सरकार के खजाने में वापस जमा करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को सरकार ने पैसे वापस जमा करवाने को कहा है उनमें कृषि, तकनीकी शिक्षा, राजस्व, सूचना प्रौद्योगिकी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पशुपालन, जल संसाधन ,कराधान, लोक निर्माण और मंडी बोर्ड शामिल है।
बादल ने कहा कि आप सरकार ने हाल ही में ओपन मार्केट बोरोविंग (ओएमबी) सीमा के तहत 47,076 करोड़ रुपए उधार लेने की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने पिछले तीन सालों में राज्य द्वारा बड़े पैमाने पर कर्ज और खराब वित्तीय प्रबंधन के कारण उसमें 16,676 करोड़ रुपए की कटौती कर दी।
उन्होंने कह कि आप सरकार ने कर्जा बहुत ज्यादा ले लिया है और अब सरकार के पास कर्ज वापस करने के लिए पैसे नहीं हैं। इसीलिए सरकार ने 12 विभागों को जारी किए गए फंडों को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार अब अन्य विभागों की योजनाओं के लिए जारी किए गए फंड को भी जल्दी ही वापस लेने वाली है ताकि कर्ज चुकाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here