Home ताजा खबर England दौरे के लिए Shreyas Iyer को नजरअंदाज करने पर भड़के Sourav...

England दौरे के लिए Shreyas Iyer को नजरअंदाज करने पर भड़के Sourav Ganguly

12
0

भारत के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज करने से खासा खफा हैं।

आईपीएल 2024 में केकेआर को बनाया चैंपियन। भारतीय टीम की ओर से वनडे क्रिकेट में धांसू प्रदर्शन। घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार। आईपीएल 2025 में भी खूब गरजा बल्ला। श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए वो सबकुछ किया, जो वह कर सकते थे। हालांकि, इसके बावजूद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अय्यर को नजरअंदाज कर दिया गया। रिपोर्ट्स ऐसी सामने आईं कि अय्यर के नाम को लेकर ज्यादा चर्चा ही नहीं की गई। इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अय्यर को इंग्लैंड टूर के लिए इग्नोर करने पर सिलेक्टर्स की जमकर क्लास लगाई है।

अय्यर को इग्नोर करने पर भड़के दादा

सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए अय्यर को नजरअंदाज करने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “श्रेयस अय्यर पिछले एक साल में जबरदस्त क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्हें इंग्लैंड के लिए चुनी गई टीम में हर हाल में होना चाहिए था। पिछला एक साल उनके लिए कमाल का रहा है। अय्यर जैसी काबिलियत वाले प्लेयर को बाहर नहीं बैठाना चाहिए। वह इस समय दबाव में रन बना रहे हैं और जिम्मेदारियां भी ले रहे हैं। इसके साथ ही वह शॉर्ट बॉल भी अच्छा खेल रहे हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट अलग होता है, लेकिन मैं उन्हें इस सीरीज में खेलते हुए देखना चाहता था।”

‘बुमराह होंगे तुरुप का इक्का’

दादा ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे। उन्होंने कहा, “जसप्रीत बुमराह आपके सबसे बड़े ट्रंप कार्ड होंगे। मगर आपको समझना होगा कि आप उन्हें लगातार बॉलिंग नहीं करवा सकते हैं। शुभमन गिल को इस बात का ध्यान रखना होगा। बुमराह को आपको विकेट लेने के लिए इस्तेमाल करना होगा। एक दिन में उनसे 12 से ज्यादा ओवर आपको नहीं करवाने चाहिए। बाकी गेंदबाजों को आगे आने दीजिए। अगर आप बुमराह को संभालकर रखने में सफल रहते हैं और उनका यूज विकेट टेकर गेंदबाज के तौर पर करते हैं, तो आपके जीतने के अच्छे चांस होंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here