एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी जीशान अख्तर को
एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी जीशान अख्तर को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी मुंबई पुलिस के सूत्रों ने मंगलवार रात को दी। जीशान को पकड़ने के बाद उसे भारत लाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
कौन है जीशान अख्तर?
जीशान अख्तर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा एक गैंगस्टर है। उस पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। वह पिछले कई महीनों से फरार था और पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
कब और कैसे हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या?
12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने 6 गोलियां चलाई थीं। यह हमला बाबा सिद्दीकी के बेटे के विधायक कार्यालय के बाहर हुआ था। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। खबरों के अनुसार, बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से करीबी रिश्ता था और यही वजह बताई जा रही है कि उन्हें निशाना बनाया गया।
जीशान के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले
जीशान पर पंजाब में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जैसे हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी और लूट। वह पहले भी 2022 में जालंधर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था और पटियाला जेल में बंद था। जेल में रहते हुए उसकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों से मुलाकात हुई थी और तभी से वह इस गैंग से जुड़ गया। वह अनमोल बिश्नोई (लॉरेंस का भाई) के संपर्क में रहता था और आपस में एप्स के जरिए बातचीत करते थे।
अब आगे क्या?
कनाडा पुलिस ने जीशान अख्तर को हिरासत में ले लिया है और भारतीय एजेंसियों ने उसे भारत वापस लाने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जैसे ही उसे भारत लाया जाएगा, उससे पूछताछ की जाएगी और हत्याकांड से जुड़े कई और राज सामने आने की संभावना है।