शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने हलका लुधियाना पश्चिमी के उपचुनाव को लेकर लुधियाना में डेरा जमाया हुआ है।
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने हलका लुधियाना पश्चिमी के उपचुनाव को लेकर लुधियाना में डेरा जमाया हुआ है। सुखबीर बादल ने बुधवार को प्रैस कांफ्रैंस कर पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रैस कांफ्रैंस में सुखबीर बादल ने डोप टैस्ट के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं अमृतधारी सिख हूं, मुख्यमंत्री का डोप टैस्ट जरूर होना चाहिए।
इससे पहले उन्होंने पंजाब सरकार को सूबे की बिगड़ती वित्तीय व्यवस्था पर घेरा। सुखबीर बादल ने कहा कि राज्य सरकार ने तीन साल में एक लाख करोड़ रुपये उधार ले लिया है और हालात यह हो गए हैं कि सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस महीने 11 तारीख हो गई हैं और अभी तक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। अगले दो महीने में हालात और बिगड़ने वाले हैं।
आम आदमी पार्टी महिला विंग की पूर्व अध्यक्ष प्रीति मल्होत्र अकाली दल में शामिल
आम आदमी पार्टी की महिला विंग की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीति मल्होत्र ने शिरोमणि अकाली दल ज्वाइन कर ली है। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने लुधियाना में उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। इस दौरान अन्य आप नेता भी पार्टी में शामिल हुए जिन्होंने पंजाब में आप की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी। सुखबीर बादल ने कहा कि आप में पंजाबियों को कोई सम्मान नहीं मिल रहा है। सम्मानित पदों पर दिल्ली वालों ने कब्जा कर दिया है।