जिला चुनाव अधिकारी हिमांशु जैन ने गुरूवार को एकीकृत चुनाव नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण किया।
लुधियाना उपचुनाव से पहले जिला चुनाव अधिकारी हिमांशु जैन ने गुरूवार को एकीकृत चुनाव नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण किया। इस निरिक्षण का उद्देश्य लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए 19 जून को होने वाले मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की बारीकी से निगरानी की जा सके।
प्रत्येक मतदान केंद्र से वेबकास्टिंग, सी-विजिल पर शिकायतें, ऑनलाइन और टेलीफोन शिकायतें, ईवीएम/मतदान दलों को ले जाने वाले वाहनों की जीपीएस निगरानी, हेल्पलाइन 1950, पुलिस और सीपीएफ द्वारा विशेष जांच चौकियां, एफएसटी और एसएसटी द्वारा निरंतर निगरानी चुनाव नियंत्रण केंद्र पर की जाएगी। शिकायत या अन्य किसी मुद्दे के मामले में, त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को भेजा जाएगा।
जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जिसके माध्यम से प्रशासन कतारों में खड़े मतदाताओं की संख्या, वास्तविक समय में मतदान प्रक्रिया और नियंत्रण कक्षों के माध्यम से पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी करेगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों से दृश्यों के निरंतर प्रसारण को सुनिश्चित करने के लिए उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाले वेबकैम को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ा जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सी-विजिल तथा शिकायत एवं निगरानी प्रकोष्ठ का भी दौरा किया तथा अब तक प्राप्त शिकायतों का जायजा लिया। उन्होंने प्रकोष्ठों की कार्यप्रणाली के बारे में भी संबंधित कर्मचारियों से जानकारी ली। हिमांशु जैन ने पारदर्शी उपचुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व के सफल आयोजन के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ेगा।