Home ताजा खबर ANTF ने नशा तस्करी रैकेट का किया पर्दाफ़ाश; 4.5 kg हेरोइन वं...

ANTF ने नशा तस्करी रैकेट का किया पर्दाफ़ाश; 4.5 kg हेरोइन वं 11 लाख रूपये ड्रग मनी सहित दो आरोपी गिरफ़्तार

14
0

 एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स, बॉर्डर रेंज ने आज एक बड़ी सफलता में सीमा पार से नार्को-तस्करी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया।

 एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स, बॉर्डर रेंज ने आज एक बड़ी सफलता में सीमा पार से नार्को-तस्करी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया। दो तस्करों गुरभेज सिंह भेजा और अभिजीत सिंह हैप्पी को गिरफ्तार किया और उनके पास से 4.5 किलोग्राम हेरोइन और 11 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गुरभेज पाकिस्तान स्थित तस्कर राणा के सीधे संपर्क में है और खेप की डिलीवरी का समन्वय करता है। दोनों आरोपी हेरोइन बेचने की कोशिश करते समय पकड़े गए।
एनडीपीएस एक्ट के तहत पीएस एएनटीएफ, एसएएस नगर में एफआईआर दर्ज की गई है। नेटवर्क की पूरी हद का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। पंजाब पुलिस पाकिस्तान प्रायोजित नार्को-आतंकवादी नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने तथा नशा मुक्त पंजाब सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here