Home ताजा खबर हेरोइन लेकर जा रहे तस्करों और पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से...

हेरोइन लेकर जा रहे तस्करों और पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से राहगीर की मौत

11
0

बॉर्डर के नजदीक पुलिस और तस्करों के बीच गोलीबारी का मामला सामने आया है।

बॉर्डर के नजदीक पुलिस और तस्करों के बीच गोलीबारी का मामला सामने आया है। इस दौरान तस्करों की गोली लगने से एक राहगीर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से भेजी गई हैरोइन की खेप को बॉर्डर से उठाकर ले जा रहे 2 तस्करों का अमृतसर देहात पुलिस के साथ मुकाबला हो गया। तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस तो इस गोली से बच गई।
लेकिन वहां से गुजर रहे एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि पुलिस युवक को अस्पताल ले गई थी। भाग रहे दोनों तस्कर वहां पर हैरोइन फैंक गए। पुलिस ने 5 किलो हैरोइन बरामद की है। डीएसपी अटारी लखविंदर सिंह कलेर और थाना घरिंडा के इंचार्ज अमनदीप सिंह के अनुसार उनकी टीम को सूचना मिली थी पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा हैरोइन की खेप भेजी गई है।
इस खेप को वीरवार सुबह 2 तस्कर उठाकर ले जा रहे हैं। दोनों तस्कर मोटरसाइकिल पर सवार थे। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अटारी के नजदीक गांव नेष्ठा में नाकाबंदी की गई। पुलिस को देखकर दोनों तस्करों ने मोटरसाइकिल भगा लिया। पुलिस ने पीछे बैठे तस्कर को पकड़ लिया और उसके हाथ से हैरोइन की खेप वाला बैग भी गिर गया। इसी दौरान तस्कर ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस पीछे हट गई और वहां से गुजर रहे एक युवक गुरजीत सिंह उर्फ बिल्ला की गोली लगने से मौत हो गई। डीएसपी लख¨वदर सिंह के अनुसार दोनों तस्करों की पहचान कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here