भारतीय टीम को एफआईएच प्रो लीग में अर्जेंटीना के खिलाफ गुरुवार को एक और हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम को एफआईएच प्रो लीग में अर्जेंटीना के खिलाफ गुरुवार को एक और हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड के दौेरे पर गयी भारतीय टीम की यह चौथी हार है। इससे पहले बुधवार को अर्जेंटीना के भारत को एक करीबी मुकाबले में 4-3 से हराया था।
अर्जेंटीना के खिलाफ लगातार दूसरे दिन खेला गया यह मुकाबला भारत बराबरी पर ले आया था मगर पेनल्टी स्ट्रोक पर किया गया गोल रेफरी ने खारिज कर दिया जिसके बाद मिले मौके को ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह भुनाने में विफल रहे।