Home ताजा खबर इतिहास रचने के करीब दक्षिण अफ्रीका, खिताब से सिर्फ 69 रन दूर

इतिहास रचने के करीब दक्षिण अफ्रीका, खिताब से सिर्फ 69 रन दूर

13
0

दक्षिण अफ्रीका अपना पहला WTC खिताब जीतने से सिर्फ 69 रन दूर है।

दक्षिण अफ्रीका अपना पहला WTC खिताब जीतने से सिर्फ 69 रन दूर है। हालांकि लॉर्ड्स में चौथी पारी में 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होता, लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका एडेन मार्करम के दम पर इतिहास रचने के करीब है। एडेन मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में शतक जड़ा। बतौर सलामी बल्लेबाज मार्करम ने उस समय मोर्चा संभाला जब उनका पहला विकेट सिर्फ 9 रन पर गिर गया था।
इस शतक के साथ मार्करम इंग्लैंड की धरती पर एक ही टेस्ट में शतक लगाने और विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। उनके अलावा ब्रूस मिशेल (द ओवल, 1935) और ग्रीम पोलक (ट्रेंट ब्रिज, 1965) यह कारनामा कर चुके हैं। जैक्स कैलिस ने 1998 में ओल्ड ट्रैफर्ड और 2012 में द ओवल में यह कारनामा किया था।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इस खिताबी मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 212 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ब्यू वेबस्टर ने 72 रन का योगदान दिया, जबकि स्टीव स्मिथ ने 66 रन का योगदान टीम के खाते में डाला। विपक्षी टीम की ओर से कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। इस पारी में डेविड बेडिंघम ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विपक्षी टीम पर कहर बरपाया और छह विकेट लिए। पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास 74 रन की बढ़त थी। टीम ने दूसरी पारी में 207 रन बनाए, जिसमें मिशेल स्टार्क ने 58 रन का योगदान दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य दिया।
लॉर्ड्स में टेस्ट मैचों के इतिहास को देखते हुए यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण लग रहा था, लेकिन एडेन मार्करम (नाबाद 102) और कप्तान टेम्बा बावुमा (नाबाद 65) ने शतकीय साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को तीसरे दिन के अंत तक जीत की कगार पर पहुंचा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here