क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (BCCI) के विश्व परीक्षण चैम्पियनशिप के फाइनल होस्ट का सपना कुछ वर्षों तक अधूरा रह सकता है।
क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (BCCI) के विश्व परीक्षण चैम्पियनशिप के फाइनल होस्ट का सपना कुछ वर्षों तक अधूरा रह सकता है। विश्व परीक्षण चैम्पियनशिप की शुरुआत से ही फाइनल मैच इंग्लैंड में हो रहे हैं। वहीं बीसीसीआई ने भारत में विश्व परीक्षण चैम्पियनशिप फाइनल कराने की बात आईसीसी के सामने की तो उन्होंने कहा, टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन WTC फाइनल भी इंग्लैंड ही होस्ट करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पिछले छह सालों से लगातार कोशिश कर रहा है कि इंडिया को WTC फाइनल की होस्टिंग मिले। लेकिन बीसीसीआई के वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार बढ़ते प्रभाव के बाद भी होस्टिंग नहीं मिल पाई।