19 जून को होने वाले लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज (17 जून) शाम को खत्म हो जाएगा।
19 जून को होने वाले लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज (17 जून) शाम को खत्म हो जाएगा। प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण सभी दलों की ओर से रैलियां और रोड शो आयोजित किए जाएंगे।
आम आदमी पार्टी (आप) के कई मंत्री और विधायक आज प्रचार में व्यस्त रहेंगे। वहीं, भाजपा की ओर से पार्टी अध्यक्ष सुनील जाखड़ और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी प्रचार में सक्रिय हैं। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के नेता भी प्रचार में जुटे हैं। वहीं, आज शाम छह बजे से शराब की दुकानें भी बंद हो जाएंगी। दुकानें 19 जून को शाम छह बजे तक बंद रहेंगी।
-चुनाव आयोग सतर्क, 235 कैमरों से होगी निगरानी
चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिला चुनाव अधिकारी हिमांशु जैन ने बताया कि 194 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के लिए कुल 235 हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से 194 कैमरे मतदान केंद्रों के अंदर और 41 बाहर लगाए गए हैं। इन सभी कैमरों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ा गया है, जिससे मतदान की प्रक्रिया की लाइव मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
-19 जून को घोषित की गई छुट्टी
मतदान को सुचारू रूप से कराने के लिए 19 जून को लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। चाहे वह किसी कंपनी, फैक्टरी, दुकान या अन्य निजी संस्था में कार्यरत हो, सभी पात्र मतदाताओं को मतदान के लिए सवेतन अवकाश मिलेगा। किसी संस्था द्वारा छुट्टी न देने पर कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है।
-आज से शराब की दुकानें बंद
चुनाव आचार संहिता के तहत सोमवार शाम 6 बजे से लुधियाना पश्चिम क्षेत्र में सभी शराब की दुकानें बंद कर दी गईं हैं। यह प्रतिबंध मतदान समाप्त होने तक यानी 19 जून की शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसका उद्देश्य शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना है।
अब सभी निगाहें 19 जून पर टिकी हैं, जब मतदाता यह तय करेंगे कि लुधियाना पश्चिम की कमान किसके हाथों में जाएगी। चुनाव आयोग की निगरानी और प्रशासनिक तैयारियों के बीच निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की उम्मीद जताई जा रही है।