Home Latest News PM Modi ने बतायी तकनीक के प्रति अविश्वास से उसके सफल इस्तेमाल...

PM Modi ने बतायी तकनीक के प्रति अविश्वास से उसके सफल इस्तेमाल की कहानी

15
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया मिशन को भारत में तकनीक के प्रति अविश्वास को खत्म करने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया मिशन को भारत में तकनीक के प्रति अविश्वास को खत्म करने और अमीरों और गरीबों के बीच की खाई को पाटने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने की सफलता की कहानी बतायी है। मंगलवार को डिजिटल इंडिया की 10 साल की यात्रा पर एक ब्लॉग में मोदी ने कहा कि पहले भारतीयों को तकनीक का इस्तेमाल करने की अपनी क्षमता पर संदेह था, लेकिन उनकी सरकार ने नागरिकों की क्षमता पर विश्वास किया।
उन्होंने कहा कि दशकों से भारतीयों को तकनीक का इस्तेमाल करने की अपनी क्षमता पर संदेह था, लेकिन हमने इस रवैये को बदला और भारतीयों की तकनीक का इस्तेमाल करने की क्षमता पर विश्वास किया।
प्रधानमंत्री ने ब्लॉग में लिखा कि दशकों से यह सोचा जाता था कि तकनीक के इस्तेमाल से अमीरों और गरीबों के बीच की खाई और चौड़ी हो जाएगी। उन्होंने कहा, हमने इस मानसिकता को बदला और अमीरों और गरीबों के बीच की खाई को पाटने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया। मोदी ने लिखा, जब इरादा सही होता है, तो नवाचार कमजोरों को सशक्त बनाता है। जब पहुंच समावेशी होती है, तो तकनीक हाशिए पर पड़े लोगों के जीवन को बदल देती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के इसी विश्वास ने 10 साल पहले डिजिटल इंडिया की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि इस मिशन का परिणाम यह है कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल अब आम लोग भी कर रहे हैं और इसका लोकतंत्रीकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन समावेशी डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण करने और सभी के लिए अवसर पैदा करने का मिशन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here