Home Latest News Jalandhar में सड़क हादसा: बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में युवती की...

Jalandhar में सड़क हादसा: बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में युवती की मौत, पुलिस जांच में जुटी

9
0

शहर के रामा मंडी इलाके में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

 शहर के रामा मंडी इलाके में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा होशियारपुर रोड पर गांव जोहलां के पास देर रात हुआ, जब एक बाइक और स्कॉर्पियो कार की जोरदार टक्कर हो गई। मृतका की पहचान अमनदीप कौर पुत्री कुलविंदर सिंह, निवासी गांव नंगल फतेह खां, पतारा, जालंधर के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही रामा मंडी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल, जालंधर भेजा गया। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि दुर्घटना में किस पक्ष की गलती थी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई

एएसआई विपिन रंधावा, जो घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवती और स्कॉर्पियो कार (PB07 BY 0333) के बीच टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा देर रात को हुआ।
जांच में जुटी पुलिस
एएसआई रंधावा ने बताया कि फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेदार है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और उनके बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here