शहर के रामा मंडी इलाके में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
शहर के रामा मंडी इलाके में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा होशियारपुर रोड पर गांव जोहलां के पास देर रात हुआ, जब एक बाइक और स्कॉर्पियो कार की जोरदार टक्कर हो गई। मृतका की पहचान अमनदीप कौर पुत्री कुलविंदर सिंह, निवासी गांव नंगल फतेह खां, पतारा, जालंधर के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही रामा मंडी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल, जालंधर भेजा गया। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि दुर्घटना में किस पक्ष की गलती थी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई