Home Latest News Amritsar Police ने फिरौती मांगने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़; 3...

Amritsar Police ने फिरौती मांगने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़; 3 आरोपी गिरफ्तार

8
0

सीमावर्ती पुलिस जिला अमृतसर देहाती ने फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

सीमावर्ती पुलिस जिला अमृतसर देहाती ने फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से राइफल और कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को इंटरनेशनल नंबर से धमकी भरा फोन किया था। 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। जज सिंह निवासी गांव राम दिवाली हिंदूआ ने पुलिस को बताया था कि वह करियाना की दुकान करते हैं। इसके अलावा आसपास के गांव में भी सामान सप्लाई करते हैं। 26 जून की रात को उन्हें एक प्राइवेट नंबर से फोन कॉल आई। व्हाट्सएप नंबर पर आई कॉल के दौरान फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर बताया। उनसे 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। उन्होंने फोन बंद कर दिया।
अगले दिन फिर से उन्हें फोन कॉल आई और फिरौती की मांग की। उन्होंने पुलिस को शिकायत की। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकियां दी गई।थाना कत्थूनगल की पुलिस द्वारा केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। डीएसपी पवन कुमार सब डिवीजन मजीठा और थाना कत्थूनगल के इंचार्ज जसविंदर सिंह द्वारा अपनी टीम को साथ लेकर मामले की टेक्निकल जांच की। जांच के दौरान धमकी देने वालों का पता लगाया गया। इसके बाद छापामारी की गई। छापामारी के दौरान पवनप्रीत सिंह निवासी गांव अलकड़े, कारजप्रीत सिंह निवासी गांव सोहिया कला और साजन उर्फ कालू निवासी गांव राम दिवाली हिंदुआ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 12 बोर की राइफल, पांच जिंदा कारतूस और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से अभी और पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here