शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, सुखबीर सिंह बादल को आज गुरुद्वारा श्री अम्ब साहिब के पास से मोहाली पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह मोहाली की ओर रवाना हो रहे थे। गिरफ्तारी को लेकर पंजाब की राजनीति में हलचल मच गई है और इसे एक बड़ी सियासी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, एसपी रैंक के एक अधिकारी ने गुरुद्वारा परिसर के बाहर ही सुखबीर बादल को रोक लिया। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई। बादल ने अधिकारी से सवाल किया, “आप मुझे नहीं रोक सकते, आप कौन हैं?” यह संवाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
बिक्रम मजीठिया की कोर्ट में पेशी
बता दें कि, अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को एक बार फिर मोहाली कोर्ट में पेश किया जाना था। इसी सिलसिले में सुखबीर बादल मोहाली जा रहे थे।