विकेटकीपर बल्लेबाज Richa Ghosh ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न सिर्फ टीम को जीत दिलाई।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि एक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 24 रनों से हराया।
ऋचा घोष ने 1000 रन पूरे कर रचा इतिहास
ब्रिस्टल के मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए। इस स्कोर में ऋचा घोष ने 20 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 32 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली।
इसी पारी के साथ ऋचा घोष ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। खास बात यह रही कि ऋचा ने यह आंकड़ा सिर्फ 702 गेंदों में पूरा कर लिया, जिससे वह फुल मेंबर देशों की सबसे तेज़ खिलाड़ी बन गईं जिन्होंने सबसे कम गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की।
इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका की क्लोए ट्रेयोन के नाम था, जिन्होंने 720 गेंदों में अपने 1000 रन पूरे किए थे।
वर्ल्ड रिकॉर्ड लिस्ट में ऋचा घोष
खिलाड़ी का नाम स्थान देश गेंदें (1000 रन तक)
लूसी बारनेट आइल ऑफ मैन 700
ऋचा घोष भारत 702
क्लोए ट्रायोन दक्षिण अफ्रीका 720
ऋचा घोष अब पूरी दुनिया में दूसरी और फुल मेंबर्स में पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 1000 रन बनाए हैं।
ऋचा ने साल 2020 में सिर्फ 16 साल की उम्र में भारत के लिए पदार्पण किया था। तब से लेकर अब तक वह भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक बन चुकी हैं।
जीत के बाद ऋचा का बयान
मैच के बाद ऋचा ने कहा, “टीम के लिए योगदान देना हमेशा खास होता है। 1000 रन पूरे करना मेरे लिए एक गर्व का पल है, लेकिन मेरा ध्यान अब अगली जीत पर है।”भारतीय टीम अब सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आ गई है और अगला मुकाबला निर्णायक होगा। फैंस को ऋचा घोष से एक बार फिर तूफानी पारी की उम्मीद होगी। सी बारनेट के बाद दूसरे नंबर पर हैं। लूसी ने 700 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल में अपने हजार रन पूरे किए थे।
अब तक ऐसा रहा है ऋचा घोष का इंटरनेशनल करियर
टीम इंडिया की आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष का इंटरनेशनल करियर देखे तो उन्होंने साल 2020 में अपना पहला मुकाबला 16 साल की उम्र में भारतीय टीम की तरफ से खेला था। ऋचा अब तक 64 टी20 मैचों की 53 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 27.81 के औसत से 1029 रन बना चुकी हैं, जिसमें 2 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। वहीं इसके अलावा ऋचा ने 37 वनडे और 2 टेस्ट मैच भी खेले हैं। ऋचा ने वनडे में 800 जबकि टेस्ट में 151 रन बनाए हैं।