Home Latest News Bikram Majithia मामले में सुनवाई खत्म, मोहाली कोर्ट ने 4 दिन और...

Bikram Majithia मामले में सुनवाई खत्म, मोहाली कोर्ट ने 4 दिन और बढ़ाया रिमांड

11
0

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली कोर्ट में पेश किया गया।

 शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ड्रग्स मामले में आज एक और अहम मोड़ आया है। आपको बता दें कि मोहाली कोर्ट ने मजीठिया की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी है। वहीं विजिलेंस ब्यूरो की टीम उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश करने के बाद वापस अपने साथ ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सुनवाई के दौरान विजिलेंस ब्यूरो ने कोर्ट से अतिरिक्त रिमांड की मांग करते हुए दलील दी कि मजीठिया से पूछताछ में अभी कई अहम जानकारियाँ सामने आना बाकी हैं, और मामले की तह तक पहुंचने के लिए और समय जरूरी है। अदालत ने यह मांग स्वीकार करते हुए 4 जुलाई तक मजीठिया को पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
बता दें इससे पहले की पेशियों में भी मजीठिया से ड्रग नेटवर्क से जुड़े कथित संबंधों को लेकर गहन पूछताछ की गई थी। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान कुछ नए नाम और संपर्क सामने आए हैं, जिनकी जांच के लिए विजिलेंस को समय चाहिए।
वहीं आज बिक्रम सिंह मजीठिया को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट परिसर के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए, जहां भारी पुलिस बल की तैनाती साफ दर्शाती है कि प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here