पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को 25 जून को विजीलैंस टीम द्वारा अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था।
आय से ज्यादा संपत्ति बनाने को लेकर पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को 25 जून को विजीलैंस टीम द्वारा अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था। मजीठिया की आज मोहाली कोर्ट में पेशी थी, जहां पर उनको बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन इस बात को लेकर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिस समय अकाली दल के नेताओं को पुलिस के द्वारा घर में ही नजरबंद करके बैठा दिया गया और उनको अपने घरों से भी बाहर नहीं जाने दिया गया। अकाली दल के जिला प्रधान अमित राठी और उनके साथ अकाली दल के हलका प्रभारी बिट्टू चठ्ठा को पुलिस ने बाहर नहीं जाने दिया गया।
पुलिस ने उनके गृह निवास पर ही नजरबंद कर दिया और उन्हें मोहाली पहुंचने से रोका गया। जिला प्रधान अमीत सिंह राठी ने कहा कि उन्हें पार्टी की ओर भी कई कार्य करने हैं, उनको आदेश मिले हैं कि वह पार्टी के सभी कार्य पूरे करें लेकिन उनको बाहर ही नही जाने दिया जा रहा। इसके बाद अकाली दल के कार्यकत्र्ताओं द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपनी गलत हरकतों पर आ गई है। शिरोमणि अकाली दल के सदस्यों और कार्यकतार्ओं को घरों में बंद कर उन पर नजर रखी जा रही है।
जिसको देख कर साफ हो गया है कि आप पार्टी की सरकार अकाली दल के सदस्यों और नेताओं से डर रही है। सुबह जिस समय अकाली दल के जिला प्रधान अमीत राठी के घर अकाली दल के सदस्य इक्ट्ठे होने शुरु हुए तो उस समय पुलिस भी उनके घर पहुंच गई जहां पर पुलिस की अकाली दल के सदस्यों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई, वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए वह कोर्ट की तरफ नहीं जा सकते। अकाली दाल के हलका प्रधान बिट्टू चट्ठा को भी पुलिस ने घर में कैद कर रखा। उन्होंने कहा कि आज पंजाब सरकार सभी सीमाओं को पार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि आज अकाली दल के सदस्यों ने फैसला किया था कि वह सभी मोहाली गुरुद्वारा पहुंचेंग, लेकिन रास्ते में पुलिस के द्वारा जो उनके साथ किया गया यह बहुत ही गलत बात है।