Home Latest News Adampur से अढ़ाई घंटे में पहली फ्लाइट से मुम्बई पहुंचे 59 यात्री

Adampur से अढ़ाई घंटे में पहली फ्लाइट से मुम्बई पहुंचे 59 यात्री

6
0

दिल्ली के बाद अब दोआबा क्षेत्र के लोगों के लिए मुम्बई भी दूर नहीं रहा।

दिल्ली के बाद अब दोआबा क्षेत्र के लोगों के लिए मुम्बई भी दूर नहीं रहा। महज अढ़ाई घंटे में आदमपुर से मुम्बई पहुंचा जा सकता है। बुधवार से मुम्बई-आदमपुर-मुम्बई एयर कनैक्टिविटी शुरू हाो गई। पहली फ्लाइट मुम्बई से 59 यात्री लेकर आदमपुर पहुंची, वहीं आदमपुर से भी 59 यात्री लेकर मुम्बई के लिए रवाना हुई। इंडिगो एयरलाइंस ने आदमपुर से भी फ्लाइट का संचालन शुरू कर दिया है। इंडिगो एयरलाइंस का यह 92वां घरेलू व 133वां रूट बन गया है। बुधवार दोपहर 3.15 बजे इंडिगो की फ्लाइट की संख्या 6ई-5931-5932 एयरबस-320 के माध्यम से आदमपुर पहुंची।
इस दौरान आदमपुर एयरपोर्ट अथारिटी के डायरैक्टर पुष्पेंद्र कुमार निराला, अमिताभ रूंगटा सहायक महाप्रबंधक (विद्युत), सूरज यादव प्रबंधक (विद्युत), सूर्य प्रताप सिंह कनिष्ठ कार्यपालक (प्रचालन), मोहन पवार मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने यात्रियों व क्रू मैंबर्स का स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट के वेटिंग हाल में केक कट सैरेमनी भी की गई। इससे पहले मुम्बई से आई पहली फ्लाइट ने जैसे ही आदमपुर के रनवे को टच किया और टैक्सी (पार्किग) कर एयरबस को सिविल एयरपोर्ट के एरिया में लाया गया, वाटर कैनल के साथ फ्लाइट का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया।
इस फ्लाइट के शुरू होने से एक बार फिर जालंधर सीधे मुम्बई से जुड़ गया। इंडिगो की यह फ्लाइट आदमपुर एयरपोर्ट से सीधे मुम्बई के इंटरनैशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 में लैंड हुई, इससे दूसरे देशों व राज्यों के लिए कनैक्टिविटी भी आसान होगी और दोआबा के साथ-साथ आसपास के लोगों को सीधे विदेश जाने की सुविधा भी मिलेगी। इंडिगो की यह फ्लाइट आदमपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए सीधी उड़ान भरेगी और इसके आगे अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों जैसे आबू धाबी, दोहा, बहरीन, कुवैत, मस्कट, एम्स्टर्डम नीदरलैंड (यूरोप) और मैनचेस्टर (इंग्लैंड) के लिए असान पहुंच प्रदान करेगी। इस फ्लाइट की शुरुआत के साथ ही अब जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर और आसपास के क्षेत्रों से यूरोप और इंग्लैंड जाने वाले यात्रियों को दिल्ली या अमृतसर जाने की जरूरत नहीं होगी।
आदमपुर एयरपोर्ट से सीधा मुंबई और फिर वहां से यूरोप और इंग्लैंड की बड़ी उड़ानों के साथ सफर आसान हो जाएगा। स्पैशल फेयर ऑफर इंडिगो और उसके कोड-शेयर पार्टनर द्वारा यूरोप और इंग्लैंड के लिए खास किराया ऑफर भी जारी किया गया है जो आदमपुर से उपलब्ध है। इस ऑफर का लाभ उठाकर यात्री कम किराए में यूरोप और इंग्लैंड की यात्र कर सकते हैं। मौजूदा समय में आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से रोजाना हिंडन (दिल्ली)-श्री नांदेड़ साहिब-बेंगलुरु के लिए स्टार एयरलाइन प्लाइट का संचालन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here