Home Latest News Ludhiana: बुड्ढा दरिया मामले में सिंचाई विभाग व नगर निगम अफसर तलब

Ludhiana: बुड्ढा दरिया मामले में सिंचाई विभाग व नगर निगम अफसर तलब

8
0

जिला प्रशासन ने सिंचाई विभाग और नगर निगम के अफसरों को तलब कर लिया है।

नगर निगम की ओर से बुड्ढा दरिया की चौड़ाई कम कर उस पर सड़क बनाए जाने के मामले में जिला प्रशासन ने सिंचाई विभाग और नगर निगम के अफसरों को तलब कर लिया है। एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) राकेश कुमार ने दोनों विभागों से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। सिंचाई विभाग की ओर से उठाई गई आपत्तियों पर नगर निगम से जवाब भी मांगा गया है। इसके लिए दोनों विभागों की संयुक्त मीटिंग भी बुलाई गई है। यहां बता दें कि यह मसला उस समय सामने आया जब सिंचाई विभाग के एक्जीक्युटिव इंजीनियर ने नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर बुड्ढा दरिया के साथ अवैध ढंग से करवाए जा रहे सड़क निर्माण को रोकने के लिए कहा था।
नगर निगम ने सड़क बनवाने के लिए बुड्ढा दरिया की बेड विडथ (चौड़ाई) को कुछ जगह पर 23 फुट तक घटा दिया था। पत्र में यह भी लिखा गया था कि नगर निगम ने मनमाना रवैया अपनाकर जो सड़क निर्माण करवा दिया था। यह भी लिखा गया था कि बनवाई गई सड़क तुड़वाकर बुड्ढा दरिया की चौड़ाई तत्काल बहाल करवाई जाए। ऐसा न होने की स्थिति में मानसून में दरिया का पानी ओवरफ्लो होने पर शहर में नुकसान की आशंका जाहिर भी की थी। इस मसले को दैनिक सवेरा ने प्रमुखता से उठाया था। सिंचाई विभाग की ओर से इससे पहले भी यह मसला निगम इंजीनियर्स के सामने पत्र लिखकर उठाया था, लेकिन उसकी परवाह नहीं की गई। दो दिन पहले इस बाबत निगम कमिश्नर को सिंचाई विभाग की ओर से रिमाइंडर भेज कर इस मामले में चिंता जताई गई थी। साथ ही उन्होंने डिप्टी कमिश्नर के ध्यान में भी यह मामला ला दिया था। उसी संबन्ध में जिला प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट करने के लिए दोनों विभागों के अफसरों को तलब किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here