Home Latest News Bikram Majithia को आज हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, अब कल होगी...

Bikram Majithia को आज हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, अब कल होगी सुनवाई

10
0

अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आज हाईकोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिल पाई है।

अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आज हाईकोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिल पाई है। मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मजीठिया की रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई, लेकिन अदालत ने यह कहते हुए कोई आदेश पारित करने से इनकार कर दिया कि नई रिमांड की प्रति अभी उपलब्ध नहीं है। कोर्ट ने कहा कि बिना ताजा रिमांड ऑर्डर के वह हस्तक्षेप नहीं कर सकती।
सरकार की ओर से अदालत को आश्वस्त किया गया कि मोहाली कोर्ट का विस्तृत ऑर्डर आज दोपहर 2 बजे तक पेश कर दिया जाएगा। इसके बाद हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी है।
-मोहाली कोर्ट ने बढ़ाया 4 दिन का रिमांड
बता दें कि सोमवार को मोहाली की एक विशेष अदालत ने बिक्रम मजीठिया की विजिलेंस रिमांड चार दिन के लिए और बढ़ा दी थी। उन्हें ड्रग फंडिंग और आय से अधिक संपत्ति के गंभीर मामलों में हिरासत में लिया गया है। सात दिन की रिमांड पूरी होने के बाद मजीठिया को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच करीब चार घंटे तक तीखी बहस चली।
इस पूरी कार्रवाई के दौरान मोहाली कोर्ट परिसर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here