Home Latest News भारत में फिर बैन हुए Pakistani Celebrities और सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स के...

भारत में फिर बैन हुए Pakistani Celebrities और सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स के अकाउंट

11
0

भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज, क्रिकेटर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स के सभी प्रमुख सोशल मीडिया अकाउंट्स को देश में बैन कर दिया है।

भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज, क्रिकेटर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स के सभी प्रमुख सोशल मीडिया अकाउंट्स को देश में बैन कर दिया है। यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिए गए सुरक्षात्मक कदमों की कड़ी में लिया गया है। इससे पहले, इन अकाउंट्स को दो महीने के लिए बैन किया गया था, लेकिन हाल ही में कुछ हैंडल फिर से भारत में विजिबल होने लगे थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने इमरजेंसी रिव्यू मीटिंग बुलाकर दोबारा सख्त कार्रवाई की।
एक बार फिर लगेगा डिजिटल ताला
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फिर से पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज मावरा होकेन,सबा कमर,अहद रजा मीर,युमना जैदी, दानिश तैमूर, शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर जैसे कलाकारों और क्रिकेटरों के यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम प्रोफाइल, फेसबुक और X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट्स दिखाई देने लगे थे। लेकिन अब इन्हें फिर से ब्लॉक कर दिया गया है।
18 हजार से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन
सूत्रों के अनुसार, भारत में 18,000 से अधिक पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोक लगा दी गई है। इसमें पाकिस्तानी न्यूज चैनलों के यूट्यूब चैनल्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी शामिल हैं। इस कार्रवाई का उद्देश्य भारत में उकसाऊ और देशविरोधी कंटेंट के प्रसार को रोकना है।
मंत्रालय की इमरजेंसी मीटिंग के बाद फैसला
यह बड़ा कदम सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा बुलाई गई आपातकालीन समीक्षा बैठक के बाद उठाया गया। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह प्रतिबंध अगली सूचना तक जारी रहेगा।
पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे। इसी के तहत “ऑपरेशन सिंदूर” के जरिए पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में कई आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिए गए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था, और डिप्लोमैटिक संबंध तक खत्म कर दिए गए थे।
हालांकि, 10 मई को सीजफायर की घोषणा के बाद से हालात कुछ सामान्य हुए हैं, लेकिन सरकार किसी भी ढील के मूड में नहीं है। सोशल मीडिया पर निगरानी को लेकर रुख अब और भी सख्त हो गया है।
भारत में डिजिटल मोर्चे पर सख्ती जारी
इस बैन से साफ है कि भारत सरकार अब डिजिटल फ्रंट पर भी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है। सरकार ने यह संकेत भी दे दिया है कि किसी भी ऐसे कंटेंट या प्लेटफॉर्म को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो देश की संप्रभुता, एकता और शांति को खतरे में डाले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here