आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वस्तु एवं सेवा कर (GST) से संबंधित राजस्व मसलों पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है।
आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वस्तु एवं सेवा कर (GST) से संबंधित राजस्व मसलों पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक ‘ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स’ (GoM) के तहत हो रही है, जिसमें देश के 9 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
-सुबह 11:30 बजे होगी बैठक
बैठक का आयोजन दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में सुबह 11:30 बजे किया जाएगा। इस उच्चस्तरीय चर्चा में राज्यों के रेवेन्यू से जुड़े मुद्दों पर मंथन होगा, साथ ही GST वसूली के मौजूदा ढांचे और उसमें संभावित सुधारों पर भी विचार किया जाएगा।
