Home Latest News Amritsar Police का बड़ा एक्शन: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स-हथियार तस्करी का पर्दाफाश, 9 आरोपी...

Amritsar Police का बड़ा एक्शन: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स-हथियार तस्करी का पर्दाफाश, 9 आरोपी किए गिरफ्तार

13
0

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर दो अलग-अलग मामलों में ड्रग्स, हथियार और हवाला नेटवर्क के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए

 अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर दो अलग-अलग मामलों में ड्रग्स, हथियार और हवाला नेटवर्क के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए एक अंतरराष्ट्रीय नार्को-आर्म्स मॉड्यूल और अंतर-राज्यीय नार्को-हवाला सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मलेशिया-पाकिस्तान लिंक: हथियारों और हेरोइन की तस्करी
पहले मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो हाल ही में मलेशिया से लौटे हैं। इनके पास से 1 किलोग्राम हेरोइन और 5 अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की गई हैं, जिनमें 3 ग्लॉक 9 मिमी और 2 चीनी पिस्तौल कारतूस सहित शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये आरोपी पाकिस्तान और मलेशिया में मौजूद हैंडलर्स के इशारों पर काम कर रहे थे और पंजाब में हथियारों की आपूर्ति कर रहे थे।
दिल्ली-दुबई कनेक्शन: नार्को-हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़
दूसरे मामले में, पुलिस ने एक अंतर-राज्यीय नार्को-हवाला सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली, कर्नाटक और दुबई से जुड़े छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने ₹9.7 लाख की ड्रग मनी और 150 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है। यह सिंडिकेट हवाला चैनलों के माध्यम से दुबई में आय भेज रहा था और ड्रग तस्करी के जरिए काली कमाई को विदेशों में निवेश कर रहा था।
कुल बरामदगी:
1.15 किलोग्राम हेरोइन
5 पिस्तौल (3 ग्लॉक और 2 चीनी पिस्तौल कारतूस सहित)
₹9.7 लाख नकद ड्रग मनी
दर्ज की गई FIR और चल रही जांच
इन दोनों मामलों में पुलिस थाना सदर और पुलिस थाना इस्लामाबाद, अमृतसर में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि इस मॉड्यूल के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू नेटवर्क की गहनता से जांच की जा रही है। संभावित पिछले और भविष्य के लिंक की पहचान के लिए टीमें काम कर रही हैं। माना जा रहा है कि इन मॉड्यूल्स के पीछे पाकिस्तानी ड्रग-हथियार सिंडिकेट सक्रिय हैं।
पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता
पंजाब पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी साझा करते हुए कहा कि हम ड्रग्स और हथियारों के गठजोड़ को तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और एक सुरक्षित पंजाब सुनिश्चित करने की दिशा में यह कदम अहम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here