Home Latest News Amritsar दौरे पर पहुंचे CM Bhagwant Mann, महाराजा रणजीत सिंह लाइब्रेरी का...

Amritsar दौरे पर पहुंचे CM Bhagwant Mann, महाराजा रणजीत सिंह लाइब्रेरी का करेंगे उद्घाटन

9
0

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अमृतसर के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने शहरवासियों को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अमृतसर के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने शहरवासियों को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाराजा रणजीत सिंह लाइब्रेरी का उद्घाटन किया, जो शहर के शिक्षा और अध्ययन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने न केवल इस नई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया, बल्कि अमृतसर से संबंधित कई सड़कों और अन्य लाइब्रेरियों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य शहर की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब के हर जिले को विकास की नई राह पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शिक्षा और सार्वजनिक सेवाओं से जुड़े ऐसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस दौरे के दौरान स्थानीय नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी में जनसमस्याओं पर भी चर्चा की गई और भविष्य की योजनाओं को लेकर सकारात्मक संकेत दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here