Home Latest News GST विभाग ने सहदेव मार्कीट में की इंस्पैक्शन, विरोध में कारोबारियों ने...

GST विभाग ने सहदेव मार्कीट में की इंस्पैक्शन, विरोध में कारोबारियों ने मर्कीट बंद कर जताया रोष

7
0

कारोबारियों ने मर्कीट बंद कर जताया रोष

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग जालंधर-एक स्टेट टैक्स ऑफिसर जगमाहल सिंह और ओंकार नाथ ने आज सुबह अपनी टीम के सात ऑटो पार्ट्स एवं स्पेयर पार्ट्स के सबसे बड़े बाजार सहदेव मार्कीट में खालसा सेल्स एजैंसी पर इंस्पैक्शन शुरू की तो कारोबारी इसके विरोध में उतर आए। कारोबारियों का आरोप था कि विभाग के अधिकारी आए दिन सहदेव मार्कीट में आकर जांच-पड़ताल करते हैं जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है जबकि कारोबार पहले ही ठप्प पड़े हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनकी सर्च और इंस्पैक्शन नियमानुसार हो रही है। विभाग के अधिकारियों ने जब सरकारी काम में हस्तक्षेप करने के लेकर चेताया तो धीरे-धीरे मामला शांत हो गया और मार्कीट भी खोल दी गई जबकि इंस्पैक्शन शाम तक चलती रही। मार्कीट के प्रधान अश्वनी मल्होत्रा ने कहा कि विभाग को इस तरह से बार-बार मार्कीट में आकर इंस्पैक्शन करने की अपेक्षा अगर किसी कारोबरी के काम में कोई त्रुटि या कमी है तो कार्यालय में बुलाकर उसे ठीक करवाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here