आज रूपनगर शहर में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के 23 चालान काटे गए।
जिला ट्रैफिक इंचार्ज एसआई सर्वजीत सिंह तथा एएसआई अजय कुमार के नेतृत्व में आज रूपनगर शहर में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के 23 चालान काटे गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए एएसआई अजय कुमार ने बताया कि आज ट्रिप्पल राइंडिग, जुगाडू रेहड़ी, बिना नंबर प्लेट, रोगं साईड ड्राइव, अंडर ऐज, रोंग पार्किग के 23 चालान काटे गए। इस अवसर पर अजय कुमार ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वह वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वाहनों के दस्तावेज भी साथ रखे। जिन्हें मांगे जाने पर दिखाने जरूरी है। इस अवसर पर एएसआई दीदार सिंह, एएसआई सुखदेव सिंह भी उपस्थित थे।