Home Latest News जालंधर: अर्बन एस्टेट फेज-2 के B-ब्लॉक में सड़क का उद्घाटन, मेयर व...

जालंधर: अर्बन एस्टेट फेज-2 के B-ब्लॉक में सड़क का उद्घाटन, मेयर व थियाड़ा ने किया पौधारोपण

6
0

कैंट हलका इंचार्ज व चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट राजविंदर कौर थियाड़ा ने सड़क का उद्घाटन किया।

अर्बन एस्टेट फेज-2 के बी ब्लॉक में रविवार को मेयर वनीत धीर और कैंट हलका इंचार्ज व चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट राजविंदर कौर थियाड़ा ने सड़क का उद्घाटन किया। इसी दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया। इस प्रोग्राम की अगुवाई वार्ड-16 के पार्षद राजिंदर कुमार मिंटू जुनेजा कर रहे थे। उनके साथ खास तौर पर पार्षद अनूप कौर और आप नेता परनीत सिंह मौजूद रहे। मेयर वनीत धीर और राजविंदर कौर थियाड़ा ने अर्बन एस्टेट फेज-2 के बी ब्लॉक में करीब 60 पौधे लगाए। यह सभी पौधे फलदार व मैडीसनल प्लांट थे।
मेयर वनीत धीर और राजविंदर कौर थियाड़ा ने इलाके के लोगों को सड़क बनाने और पौधारोपण के मौके पर बधाई दी व कहा कि आम आदमी पार्टी कैंट हलके के साथ-साथ सारे शहर का विकास करवा रही है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। इलाके की सभी सड़कों को बनाया जा रहा है। कुछ सड़कें बन चुकी हैं और बाकियों का काम जल्द कंप्लीट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वातावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ताकि हम मिलकर अपने वातावरण को हरा भरा बना सकें। इस मौके पर धर्मवीर, राकेश कल्याण, नवीन कुमार, एडवोकेट संजीव कुमार, लक्की दादरा व अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here