एसीपी नार्थ आतिश भाटिया की सुपरविजन में थाना तीन की पुलिस ने मौके पर पहुंचे अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला.
रविवार देर रात विक्रमपुर में स्थित एक घर में घुसकर नकाबपोश हथियार बंद लुटेरे बीकॉम के छात्न को गन प्वाइंट पर लेकर तीन सोने की चेन तथा ढाई लाख की नकदी लूट ले गए। एसीपी नार्थ आतिश भाटिया की सुपरविजन में थाना तीन की पुलिस ने मौके पर पहुंचे अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार विक्र मपुरा निवासी उदय पुत्र शाम सुंदर अपने परिवार से संबंधित धार्मिक स्थल पर चल रही बाला जी चौंकी में गया था। छात्र घर पर अकेला था।
रात करीब 9 बजे घर का गेट खटखटाया गया, तो उसने यह सोचकर गेट खोल दिया कि उसका परिवार वापस आ गया है। जैसे ही उसने गेट खोला तो दो युवकों ने उसे धक्का देकर अंदर ले जाकर उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। इस दौरान उक्त युवकों ने उसके घर में लूटपाट की और करीब ढाई लाख रु पए की नकदी व 3 सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। जब तक छात्र उदय घर से बाहर आया और शोर मचाया तो चीख पुकार सुनी तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। उदय की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद एसीपी नार्थ आतिश भाटिया, थाना 3 के प्रमुख सब इंस्पैक्टर राजिंदर सिंह और ड्यूटी ऑफिसर जोरावर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही पार्षद सलिल बाहरी भी मौके पर पहुंचे और लूट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की कि इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और शहर में घूम रहे लुटेरों पर नकेल कस कर शहरवासियों को लुटेरों से मुक्ति दिलाई जाए। उधर, इलाके में हुई लूट की वारदात के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहीं पुलिस अधिकारियों की माने तो भले ही पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हो मगर फिलहाल प्राथमिक जांच में डकैती वाली बात हजम नहीं हो रही मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और जांच दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे जल्दी इस आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी।