Home Latest News पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 2 गैंगस्टर जख्मी; नशीली गोलियां, देसी...

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 2 गैंगस्टर जख्मी; नशीली गोलियां, देसी पिस्तौल वं जिंदा रौंद बरामद

7
0

पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो गैंगस्टर गोली लगने के कारण जख्मी हो गए।

शाहकोट के नजदीकी गांव कोटली गाजरां के नजदीक रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे सुबह ही पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो गैंगस्टर गोली लगने के कारण जख्मी हो गए। पुलिस की ओर से गैंगस्टरों से नशीली गोलियां, देसी पिस्तौल तथा जिंदा रौंद बरामद किए गए। गैंगस्टर्स की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ खन्ना पुत्र राजेंद्र सिंह वासी गांव नवा पिंड दोनेवाल थाना लोहियां तथा अजय बाबा पुत्र कश्मीरी लाल वासी गांव कंदोला कलां थाना नूरमहल के तौर पर हुई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सीनियर पुलिस कप्तान जालंधर देहाती हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि पंजाब सरकार तथा डीजीपी पंजाब की हिदायतों के अनुसार पुलिस की ओर से स्मगलरों, समाज विरोधी तत्वों तथा फिरौती मांगने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ स्पैशल मुहिम चलाई गई है।
उन्होंने बताया कि आज सुबह 4:45 पर सुबह शाहकोट पुलिस को सूचना मिली कि गांव सादिकपुर, ढंडोवाल, तलवंडी संघेड़ा, बिल्ली चूहारम, भुल्लर, नया किला, कोटली गाजरां आदि गांव में दो शक्की नौजवान जो जेल से जमानत पर आए हुए हैं और उनके खिलाफ पहले भी इरादा-ए-कत्ल, नाजायज मामले और फिरौती मांगने के केस दर्ज हैं, जो मोटरसाइकिल बिना नंबरी पर सवार होकर गांव बाजवा कलां की साइड से आ रहे हैं, जिनके पास नाजायज असला तथा नशीले पदार्थ भी हैं। डीएसपी शाहकोट ओंकार सिंह बराड़ के नेतृत्व में थाना प्रमुख शाहकोट इंस्पैक्टर बलविंदर सिंह भुल्लर की ओर से कंट्रोल रूम जालंधर देहाती द्वारा आसपास के थानों तथा सीनियर अफसरों को सूचित किया गया।
अलग-अलग पुलिस पार्टियां थाना शाहकोट के क्षेत्र में गश्त के लिए भेजी गईं। करीब 6:15 पर गांव कोटली गाजरां के नजदीक अंडर ब्रिज के नीचे रेलवे स्टेशन को जाती सड़क पर शक के आधार पर सामने से आते एक मोटरसाइकिल सप्लैंडर, जिसके ऊपर दो मौने नौजवान सवार थे, जिन्होंने मुंह बांधे हुए थे, को रोकने की कोशिश की गई तो इन दोनों मोटरसाइकिल सवारों ने एकदम मोटरसाइकिल पीछे मोड़ते हुए भागने की कोशिश की तथा इन्होंने अपने दस्ती हथियारों से सीधी दो गोलियां मार देने की नीयत से चला दीं, तो पुलिस पार्टी की ओर से अपना बचाव करते हुए उन शक्की नौजवानों को काबू करने के लिए जवाबी फायर किए गए। इन दोनों गैंगस्टरों की टांगों में एक-एक गोली लगी तथा मौके से उनसे दो देसी पिस्तौल, 32 बोर, 5 जिंदा रौंद व 110 नशीली गोलियां बरामद हुईं।
पुलिस मुठभेड़ के बाद दोषियों को तुरंत डाक्टरी सहायता के लिए सरकारी हॉस्पिटल नकोदर भेजा गया। शुरुआती पूछताछ के दौरान पता लगा है कि ये दोनों बड़े ही खतरनाक किस्म के नशे, हथियारों की तस्करी तथा फिरौती मांगने वाले गिरोह के सदस्य हैं और कुछ दिन पहले थाना लोहियां में इसी गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार किए गए थे। उन्होंने बताया कि इस गैंग के मेन सरगना विदेश अमेरिका तथा इंग्लैंड में बैठकर क्रमवार गैंग मुखियों के नाम लेकर लोहियां के क्षेत्र में अलग-अलग कारोबारियों को टैलीफोन द्वारा धमकाकर मोटी फिरौतियां मांगते थे और साथ ही साथ बड़ी तादाद में नशे का धंधा करते थे। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में फिरौती मांगने तथा इरादा-ए-कत्ल के मामले पहले ही दर्ज हैं, जो फरार चले आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि दोषी अजय बाबा की ओर से अक्तूबर 2024 में अपने साथियों के साथ गांव नूरपुर चट्ठा में एक कबड्डी खिलाड़ी सिमरनदीप सिंह को मार देने की नीयत से गोलियां मारी थीं तथा साथ ही फिरौती मांगने तथा रेकी करने वालों को असला सप्लाई करना आदि के भी मुकद्दमों में थाना सदर नकोदर तथा थाना लोहियां में भी वांछित हैं। उन्होंने बताया कि लखविंदर सिंह उर्फ खन्ना 50-50 लाख रुपए की फिरौती मांगने संबंधी थाना लोहियां में दर्ज हुए तीन मुकद्दमों में भी वांछित है। उन्होंने बताया कि एसपी (डी) जालंधर सरबजीत राय तथा डीएसपी शाहकोट ओंकार सिंह बराड़ के नेतृत्व में क्षेत्र की सर्च की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here