Home Latest News अमन अरोड़ा बोले; कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा के हत्यारों को मिलेगी कड़ी...

अमन अरोड़ा बोले; कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा के हत्यारों को मिलेगी कड़ी सजा, बाहरी राज्यों की जेलों में बैठे गैंगस्टर करवा रहे हैं ऐसी घटनाएं

4
0

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि अबोहर के कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा मिले।

 मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि अबोहर के कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा (Sanjay Verma) के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा मिले। यह बात पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने अबोहर में पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
बाहरी राज्यों की जेलों में बैठे गैंगस्टर करवा रहे हैं ऐसी घटनाएं
अरोड़ा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि बाहरी राज्यों की जेलों में बैठे गैंगस्टर इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जो कोई भी इस घटना के पीछे है, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उसे मिसाल कायम करने वाली सजा दिलवाई जाएगी। पंजाब पुलिस द्वारा वारदात के तुरंत बाद त्वरित कार्रवाई करते जांच शुरू कर दी है और विभिन्न टीमें दोषियों की तलाश में लगाई गई हैं।
पंजाब का माहौल खराब करने की कर रहे कोशिश
एक अन्य सवाल के जवाब में अमन अरोड़ा ने कहा कि पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को पहले से किसी प्रकार की धमकी की जानकारी नहीं दी गई थी। कुछ आपराधिक तत्व, जो अन्य राज्यों की जेलों में बंद हैं, पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी। इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने मृतक संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा से मिलकर दुख जताया और कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार परिवार के साथ खड़ी है।
इस मौके पर बल्लुआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर, जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष उपकार सिंह जाखड़, पंजाब ट्रेडर्स कमीशन के सदस्य अतुल नागपाल, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सुनील सचदेवा, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, युवा नेता इंदरजीत सिंह बजाज और तेजविंदर सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here