Home Latest News Jalandhar Counter Intelligence को मिली बड़ी सफलता, शूटर हिमांशु सूद को किया...

Jalandhar Counter Intelligence को मिली बड़ी सफलता, शूटर हिमांशु सूद को किया गिरफ्तार

4
0

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट, जालंधर को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट, जालंधर को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा रची गई एक बड़ी टारगेट किलिंग की साजिश को विफल करते हुए एक अहम ऑपरेटिव हिमांशु सूद को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी फगवाड़ा, जिला कपूरथला का निवासी है।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की टारगेट किलिंग की साजिश को किया नाकाम
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि हिमांशु सूद दुबई में रह रहे नमित शर्मा के निर्देशों पर काम कर रहा था। नमित शर्मा लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है और उसके साथ मिलकर कई आतंकी साजिशों में शामिल रहा है।
अहम ऑपरेटिव हिमांशु सूद गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, हाल ही में हिमांशु ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हरिद्वार में एक होटल व्यवसायी पर हमला किया था। इसके अलावा उसे मध्य प्रदेश और कपूरथला में दो अन्य व्यक्तियों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। इंसानी खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के माध्यम से काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने इस हत्या मॉड्यूल को समय रहते ध्वस्त कर दिया। इससे आम जनता की सुरक्षा को लेकर मंडरा रहा बड़ा खतरा टल गया।
बरामद हथियार:
एक .30 बोर की PX3 पिस्तौल (04 जिंदा कारतूस सहित)
एक .32 बोर की पिस्तौल (03 जिंदा कारतूस सहित)
इस पूरे मामले को लेकर थाना SSOC, अमृतसर में एफआईआर दर्ज
इस पूरे मामले को लेकर थाना SSOC, अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब हिमांशु के अन्य साथियों की तलाश कर रही है और गिरोह के नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह संगठित अपराध के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और प्रदेश में कानून-व्यवस्था तथा जनसुरक्षा बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here