Home Latest News अबोहर कपड़ा व्यापारी मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो...

अबोहर कपड़ा व्यापारी मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार

7
0

अबोहर में हाल ही में हुए कपड़ा व्यापारी की हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

अबोहर में हाल ही में हुए कपड़ा व्यापारी की हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें कि पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे और पंजाब के पटियाला में छिपे हुए थे।
-पटियाला के पास से दबोचा गया आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राम रतन और जसप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि हरप्रीत सिंह लंबे समय से शूटरों के संपर्क में था और उसने हत्या के बाद उन्हें छिपाने में भी मदद की थी। आरोपी ने शूटरों को जरूरी सामान और ठिकाना मुहैया कराया था जिससे वे पुलिस की पकड़ से बाहर रहे।
-पुलिस ने सूत्रों के आधार पर कार्रवाई
अबोहर पुलिस ने आधुनिक तकनीकों की मदद से दोनों आरोपियों का पता लगाकर उन्हें पटियाला से धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड लेकर गहन पूछताछ की जाएगी ताकि वारदात से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके।
-पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा खतरा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरफ्तारी से हत्या की साजिश में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने का रास्ता साफ हुआ है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं। अबोहर के व्यापारिक समुदाय में इस हत्या के बाद डर का माहौल था, लेकिन पुलिस की तत्परता से लोगों में एक बार फिर भरोसा लौटा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here