
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना का ऐलान किया है।
पंजाब के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपये का सालाना कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। इसी के साथ पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां हर परिवार को 10 लाख रुपये का हेल्थ बीमा मिलेगा। इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की है। इस योजना के जरिए लोग अब सरकारी और प्राइवेट दोनों ही अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा पाएंगे।
इन्हें मिलेगा 100 प्रतिशत कवर
सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने योजना की घोषणा करते हुए बताया कि इससे पंजाब के 65 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। इस कैशलेस हेल्थ बीमा से पंजाब के लोग सरकारी और प्राइवेट दोनों ही अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं। वहीं, इस कैशलेस हेल्थ बीमा में सरकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर को भी 100 प्रतिशत का कवर मिलेगा।
कब तक लागू होगी योजना
पंजाब के लोगों को इस योजना का लाभ मुख्यमंत्री सेहत कार्ड के जरिए मिलेगा। इसी कार्ड के जरिए अस्पतालों में लोगों का इलाज पूरी तरह से कैशलेस होगा। अगले तीन महीने में यह योजना राज्य भर में लागू हो जाएगी। इस दौरान प्रशासन की तरफ से हर एक शख्स को मुख्यमंत्री सेहत कार्ड दिया जाएगा। आज का दिन 3 करोड़ पंजाबियों के लिए बेहद अहम माना जाएगा।