Home Latest News अबोहर हत्याकांड: गमगीन माहौल में किया संजय वर्मा का अंतिम संस्कार, कृषि...

अबोहर हत्याकांड: गमगीन माहौल में किया संजय वर्मा का अंतिम संस्कार, कृषि मंत्री गुरमीत खुडियां बोले- हत्यारों को मिलेगी कड़ी सजा

6
0

पंजाब के कृषि मंत्री स. गुरमीत सिंह खुडियां आज अबोहर के व्यापारी संजय वर्मा के परिवार से अपनी संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।

पंजाब के कृषि मंत्री स. गुरमीत सिंह खुडियां आज अबोहर के व्यापारी संजय वर्मा के परिवार से अपनी संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर मृतक संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा और अन्य पारिवारिक सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि संजय वर्मा के रूप में एक बहुत अच्छा इंसान हमें छोड़कर चला गया है। उन्होंने कहा कि उनके जाने से न केवल परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है बल्कि यह एक बड़ी सामाजिक क्षति भी है। उन्होंने कहा कि वर्मा परिवार ने कड़ी मेहनत करके समाज में अपना मुकाम बनाया था।
कृषि मंत्री ने कहा हत्यारों को ढूंढ़कर देंगे कड़ी सजा
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार संजय वर्मा के हत्यारों को ढूंढ़कर ऐसी कड़ी सजा दिलवाएगी कि अन्य अपराधियों में भी भय पैदा हो। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी शामिल है, उसे कानून के अनुसार सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार परिवार के साथ खड़ी है और परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
पुलिस घटना की तेजी से कर रही काम
उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के समय से ही तेजी से काम कर रही है और दोषियों की तलाश में अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं और कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं पाएगा। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक अरुण नारंग भी मौजूद थे और उन्होंने भी परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की तथा आश्वासन दिया कि हत्यारों को कड़ी सजा दी जाएगी।
संजय वर्मा का इन्द्रा नगरी में अंतिम संस्कार
न्यु वीयर वैल के संचालक संजय वर्मा जी का अंतिम संस्कार आज सुबह करीब 10 बजे इन्द्रा नगरी की मुख्य शिवपुरी में बेहद गमगीन माहौल में हुआ। इसमें पंजाब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमरिन्द्र सिंह राजा वड़िंग, अबोहर विधायक संदीप जाखड़, पूर्व विधायक देवेन्द्र सिंह घुबाया, प्रकाश सिंह भटटी व महेन्द्र रिणवां, आप के हलका इंचार्ज अरूण नारंग, अकाली नेता वरदेव सिंह नोनी मान, सुरेश सतीजा व हरविंदर सिंह हैरी विशेष तौर पर शामिल थे।
भारी संख्या में अंतिम विदाई देने पहुंचे लोगो
जबकि भारी संख्या में शहर के गणमाण्य लोगों ने भाग लेकर उन्हें अंतिम विदाई दी। अंतिम रस्म क्रिया के दौरान संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा ने रोते हुए स्वरों में मोदी सरकार से जवाब मांगां कि आखिर वे गैंगस्टरों को क्यों कोई कार्रवाई नहीं कर रहे बलिक देशभर में उनको पनाह दे रहे हैं। उन्होंंनें कहा कि इतना टैक्स अदा करने के बाद भी देश में व्यापारियों की कोई सुरक्षा नहीं है।
सभी राजनेताओं से की इंसाफ दिलाने की मांग
उन्होंनें सभी राजनेताओं से उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की, ताकि उनके भाई की आत्मा को शांति मिल सके। इस मैके पर राजा वडिंÞग ने आप आदमी पार्टी व भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि दोनों ही सरकारें गैंगस्टर राज्य को खत्म करने मेंं पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उन्होंंने कहा कि राजय में बढ रही गैंगवार की घटनाओं के लिए सीएम भगवंत मान जिम्मेवार है और वे नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दें। उन्होंनें कहा कि मोदी जी विदेशो में जाकर बडे बडे नेताओं से संपर्क में रहते हैं तो वे अमेरिका और कैनेडा में छुपे बडे गैंगस्टरों को देश को सौपनें और उन पर कार्रवाई की मांग क्यों नहीं उठाते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here