Home Latest News AGTF की बड़ी कार्रवाई: बब्बर खालसा की आतंकी साजिश को किया नाकाम,...

AGTF की बड़ी कार्रवाई: बब्बर खालसा की आतंकी साजिश को किया नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद

6
0

पंजाब में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।

पंजाब में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। खुफिया जानकारी के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI समर्थित आतंकी हरविंदर उर्फ रिंदा की साजिश का पर्दाफाश हुआ है।
गुरदासपुर के जंगल से बरामद हुआ भारी हथियारों का जखीरा
मानव खुफिया सूचना के आधार पर AGTF की टीमों ने गुरदासपुर जिले के एक जंगल क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान दो AK-47 राइफलें, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगज़ीन, और दो P-86 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। यह पूरा हथियारों का जखीरा रिंदा के साथियों तक पहुँचाने की तैयारी में था, जिसे समय रहते जब्त कर लिया गया।
हमले की बड़ी साजिश को किया गया नाकाम
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह हथियारों की खेप पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और हरविंदर रिंदा द्वारा पंजाब में कई स्थानों पर आतंकी हमलों की योजना के तहत भारत में भेजी गई थी। इसका मकसद राज्य में शांति व्यवस्था को भंग करना और दहशत फैलाना था।
मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
इस मामले में गुरदासपुर के पुराना शाला पुलिस स्टेशन में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस और AGTF की टीमें अब रिंदा के गुर्गों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए व्यापक जांच में जुटी हुई हैं।
पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता
पंजाब पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद एक बयान जारी कर कहा “हम राज्य में सक्रिय संगठित अपराध और आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पंजाब के नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here