पंजाब के माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास भूस्खलन से रेलवे ट्रैक प्रभावित हो गया।
पंजाब के माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास भूस्खलन से रेलवे ट्रैक प्रभावित हो गया। यह क्षेत्र जम्मू-कश्मीर से सटे इलाकों में आता है, जहां अक्सर बारिश के मौसम में भूस्खलन की घटनाएं सामने आती हैं। तेज बारिश के चलते इलाके में एक बड़ा लैंडस्लाइड हुआ, जिसने रेलवे ट्रैक को पूरी तरह प्रभावित कर दिया।
लैंडस्लाइड से मलबा ट्रैक पर गिरा
दरअसल, भारी बारिश के कारण पास की पहाड़ियों से मिट्टी, पत्थर और भारी मलबा खिसक कर सीधे रेलवे ट्रैक पर आ गिरा। इसी दौरान एक मालगाड़ी उस रास्ते से गुजर रही थी, जिससे दुर्घटना हो गई। अचानक मलबा ट्रैक पर आने से ट्रेन को संभालना मुश्किल हो गया और इंजन समेत कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
इंजन और तीन वैगन पटरी से उतरे
इस हादसे में मालगाड़ी का इंजन और उसके पीछे लगे तीन मालवाहक डिब्बे (वैगन) पटरी से उतर गए। हादसा इतना गंभीर था कि ट्रैक का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि यह राहत की बात रही कि इस मालगाड़ी में कोई यात्री नहीं था, क्योंकि यह केवल माल ढोने वाली ट्रेन थी।
कोई घायल नहीं, बड़ी राहत
रेलवे प्रशासन के अनुसार, अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। ट्रेन में चालक दल पूरी तरह सुरक्षित है और किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। यह एक बड़ी राहत की बात मानी जा रही है, क्योंकि हादसा और भी गंभीर हो सकता था। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई है। ट्रैक से मलबा हटाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ट्रैक को फिर से चालू करने की कोशिश में जुटा है। रेलवे के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार अपडेट ले रहे हैं।
ट्रेनों की आवाजाही पर असर
इस दुर्घटना के कारण इलाके की कुछ ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। कई ट्रेनों को या तो रद्द किया गया है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यात्रियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन रेलवे हरसंभव प्रयास कर रहा है कि जल्द से जल्द ट्रैक को सामान्य किया जाए।