Home Latest News भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास… T20I सीरीज में पहली...

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास… T20I सीरीज में पहली बार दर्ज की ऐतिहासिक जीत

4
0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर नया इतिहास रचते हुए महिला टी20 क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी द्विपक्षीय सफलता दर्ज की।
इंग्लैंड की पारी… भारत की सधी हुई गेंदबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और इंग्लिश बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया।
राधा यादव का दमदार प्रदर्शन
मैच की स्टार रहीं राधा यादव, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर इंग्लैंड के दो महत्वपूर्ण विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनका यह प्रदर्शन निर्णायक साबित हुआ और इंग्लैंड की टीम कम स्कोर तक ही सीमित रह गई।
T20I सीरीज में पहली बार दर्ज की ऐतिहासिक जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट गंवाकर आसानी से जीत हासिल कर ली।
स्मृति मंधाना ने 32 रन
शेफाली वर्मा ने 31 रन
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 रन
जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 24 रन का अहम योगदान दिया।
भारतीय बल्लेबाजों ने संयम और अनुभव से इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना किया और बिना घबराए जीत तक पहुंचे।
इंग्लैंड में भारत की ऐतिहासिक सीरीज जीत
यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर है, क्योंकि यह पहली बार है जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ किसी 5 मैचों की T20I द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की है। इससे पहले खेले गए सभी 6 T20I सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस प्रदर्शन ने भारतीय महिला क्रिकेट को एक नई ऊंचाई दी है।
अब निगाहें 5वें मुकाबले और वनडे सीरीज पर
अब सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 12 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा, जहां भारत की नजरें 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 16 जुलाई से साउथैम्पटन में होगी। वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम अपने शानदार फॉर्म को जारी रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here